Shoaib Akhtar was so impressed with Rohit Sharma’s debut performance (176) as an opener in Test cricket that he created a video praising his efforts. Shoaib suggested that Rohit was India’s best batsman and on the same level as Virat Kohli and Steve Smith on the list of modern-day greats.
विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 176 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 6 छक्के भी लगाए. बता दें, रोहित का ये बतौर ओपनर पहला मैच भी था. और अपने इस डेब्यू मैच को उन्होंने शतक लगाकर यादगार बनाया. 32 साल के इस बल्लेबाज ने शतक जमाकर खूब सुर्खियाँ बटोरी. कई पूर्व क्रिकेटरों ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ़ की. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रोहित को लेकर बड़ा बयान भी दिया है.
#ShoaibAkhtar #TeamIndia #INDvsSA